आज बुधवार को संसद के मानसून सत्र में हंगामा हो रहा है। सुबह लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा की गई जहां लेकर फिरसे बवाल हुआ । कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि ‘आज विपक्षी गठबंधन के सांसद मणिपुर मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि हम राष्ट्रपति से सुबह 11.30 बजे मुलाक़ात करेंगे। जहां हम मणिपुर के हालात के बारे में राष्ट्रपति को ज्ञात कराएंगे और राज्य के दौरे के अपने अनुभव उन्हें बताएँगे। उनके साथ साझा करेंगे।’ आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद में पेश हुए दिल्ली सेवा विधेयक के बारे में कहा कि दिल्ली सेवा विधेयक को समर्थन दिया होगा लेकिन जो इस विधेयक का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें देश विरोधी के तौर पर याद रखा जाएगा।
हम देश के संविधान को ठीक हो बचाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। दरअसल विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे और दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर हंगामा कर दिया, कार्यवाही स्थगित हुई थी।

