हाईकोर्ट की बेंच शिफ्टिंग बवाल : अधिवक्ता बोले- इससे होगी बड़ी समस्या

नैनीताल : हाईकोर्ट की एक बेंच आईडीपीएल ऋषिकेश भेजने के मौखिक आदेश देने के अगले दिन बीते गुरूवार गुरूवार को कुमाऊंभर भर के अधिवक्ता भड़क गए। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच शिफ्टिंग का अलग-अलग तरीके से विरोध जाहिर किया और बृहस्पतिवार को हल्द्वानी बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सीएम से मुलाकात की और हाईकोर्ट बेंच शिफ्टिंग पर नाराज़गी जाहिर की। बतादें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे हैं और यहां बार एसोसिएशन अध्यक्ष किशोर पंत के नेतृत्व में बार पदाधिकारी सीएम मिले और कहा कि उत्तराखंड छोटा राज्य है, यहां हाईकोर्ट की दो बेंच बैठाने का कोई औचित्य नहीं है। कहा कि दो बेंच होने से वादकारियों और वकीलों के लिए समस्या उत्पन्न हो जाएगी। उधर पदाधिकारियों ने जजी परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबर बनाने की मांग भी रखी। प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि दो बेंच बनाया जाना राज्य को दो भागों में बांटने की कोशिश होगा। जगमोहन चिलवाल, तरुण पंत, मोहन पाठक, नीरज पंत, अनिता बर्गली, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, भुवन तिवारी, बृज मोहन सिजवाली, डॉ. केदार पलड़िया व दीपक रौतेला का कहना है कि राज्य को दो भागों में बांटने की साजिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *