शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में वक़ील की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर से ख़बर आ रही है कि यहा  कोर्ट परिसर में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है।  इसके साथ ही  कानून व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार , कोर्ट  परिसर की तीसरी मंजिल पर एडवोकेट भूपेंद्र सिंह को अज्ञात हमलावर ने  ने गोली मार दी है , जिसकी  सूचना मिलते ही  पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।  यह मामला शाहजहांपुर  थाना सदर बाजार की कचहरी का बताया जा रहा है।घटना स्थल पर  जब बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया  तब वक़ील  भूपेंद्र कोर्ट  की तीसरी मंजिल पर स्थित रिकॉर्ड रूम में मौजूद थे। 

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इसके पीछे के कारणों का पता  लगा रही है। शुरूआती जांच में घटनास्थल से पुलिस को एक तमंचा बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र को गोली मारने के बाद हमलावर तमंचा वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से हमलावरों कीपहचान कर रही है। ऐसे में एक ओर जब प्रदेश की विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा हो उसी दिन राजधानी लखनऊ से कुछ ही दूर शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में ऐसी घटना को अंजाम  देना राज्य सरकार के लिये नई  मुसीबत बन सकता है।