आज फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली सम्मिलित हुए हैं। वे कार्यक्रम से जुड़े लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुरू हुए दो दिवसीय चिंतन शिविर में अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्री, गृह मंत्रियों के साथ-साथ उपराज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक भी शामिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि गृह मंत्रियों का ये चिंतन शिविर सहकारी संघवाद का एक उत्तम उदाहरण है। हर एक राज्य एक दूसरे से सीखे, एक दूसरे से प्रेरणा लें, देश बेहतरी के लिए काम करे, ये संविधान की भी भावना है और देशवासियों के प्रति हमारा कर्तव्य है।
पीएम के संबोधन बिन्दु –
-बीते वर्षों में भारत सरकार के स्तर पर कानून व्यवस्था से जुड़े कई बदलाव हुए है इसके अलावा पूरे देश में शांति का वातावरण बनाने का काम हुआ है।
-गृह मंत्रियों के साथ-साथ उपराज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक भी शामिल हुए हैं।
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज NDRF के लिए देशवासियों के मन में कितना सम्मान है। अब जब भी आपदा होती है NDRF-SDRF की टीम पहुंचती है
-पीएम मोदी ने ये भी कहा कि 25 साल देश में एक अमृत पीढ़ी के निर्माण के हैं। ये अमृत पीढ़ी, पंच प्राणों के संकल्पों को धारण करके निर्मित होगी।

