कोविशील्ड लगवाने वाले अब न डरे, अध्ययन कर जारी हुई रिपोर्ट

लखनऊ : केजीएमयू के न्यूरोलॉजी विभाग ने कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर देशभर में जो खबरें आ रही हैं। शोध पत्रों का अध्ययन कर रिपोर्ट जारी कर दी है। न्यूरोलॉजी इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह वैक्सीन लगवाने वालों को अब दो साल बाद ब्लड क्लाटिंग, दिल का दौरा पड़ने व न्यूरो से संबंधित बीमारियों की आशंका नहीं है। वैक्सीन लगने के दो हफ्ते के अंदर ही देशभर में करोड़ों लोगों में से महज 136 लोगों को कुछ परेशानी हुई थी। केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. आरके गर्ग के निर्देशन में यह अध्ययन हुआ है।

डॉ. गर्ग ने कहा कि जून 2022 तक 1,97,34,08,500 कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई थीं। ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगी थी। वैक्सीन के दुष्प्रभाव पर प्रकाशित शोध पत्रों का विभाग के डॉ. हरदीप सिंह मल्होत्रा, डॉ. इमरान रिजवी और डॉ. बालेंद्र प्रताप सिंह आदि ने अध्ययन किया।
हुए थे दुष्प्रभाव –
कुल 136 मरीजों में दिक्कतें सामने दिखी थी। इसमें 10 मरीजों के दिमाग में खून का थक्का जमने की शिकायत थी। हरपीज के सबसे ज्यादा 31 मामले मिले थे। मस्तिष्क व स्पाइन कॉर्ड में सूजन और फंक्शनल न्यूरोलॉजिकल डिसआर्डर के मामले भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *