केदारनाथ धाम में मौसम साफ होते ही हेली सेवा शुरू हो गई है। आज गुरुवार को 18 यात्री हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचे। 48 लोग यात्री व स्थानीय लोग हेलीकॉप्टर से वापस आए हैं और सीएम धामी के निर्देश पर धाम में आपदा के एक सप्ताह बाद बीते दिन बुधवार से हेली सेवा शुरू होनी थी।
लेकिन बारिश और क्षेत्र में घने कोहरे के कारण धाम के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी। गुप्तकाशी और शेरसी से ट्रांस भारत व हिमालयन हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर खड़े रहे, लेकिन दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचने के लिए यात्रियों की पर्याप्त बुकिंग मिली हैं। वहीं सीएम के निर्देश पर यात्रियों को टिकट पर 25 फीसदी की छूट भी दी जा रही है।