सभी को हॅसाकर गिरा देने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं इस बार भी उनके लिए अच्छी खबर नहीं है क्यूंकि कनाडा के बाद कपिल शर्मा का शो न्यूयॉर्क में होना था लेकिन शो को अब पोस्टपोन कर दिया गया है। इस बात की खबर लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने दी है। सैम ने सोशल मीडिया के पर कहा है कि यह शो तय समय पर नहीं होगा। इसके अलावा इस शो की नई तारीख के बारे में अभी तक आयोजकों की ओर से कोई जानकारी नही दी गई है।
अपने पोस्ट में उन्होंने जानकारी ये भी दी है कि ‘नासाउ कोलिजीयम में 9 जुलाई को और क्यू इंश्योरेंस एरिना में 23 जुलाई होने वाले द कपिल शर्मा शो को शेड्यूलिंग विवाद की वजह से पोस्टपोन किया है। साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि इस शो की अगली तारीख के लिए यह टिकट वैलिड होगा। अगर कोई इस टिकट का रिफंड चाहता है तो वह खरीदी गई जगह पर इस टिकट को वापस भी करदे।
मीडिया में आईं ख़बरों के अनुसार, शो के प्रमोटर से इसे रिशेड्यूल करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने साफतौर पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारा निजी फैसला है कि हम दूसरी तारीख पर शोज करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका किसी फेक केस से कोई संबंध नहीं है।

