यूपी के कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने एक किशोरी से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नवाब सिंह यादव के खिलाफ शिकायत हुई…पुलिस मौके पर पहुंची उन्हें कॉलिज से ही पकड़ा गया है। बीते दिन सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार बेहद सरल और सधे हुए बयान के साथ इस कार्रवाई का तरीका साझा किया गया है। इन सबके बीच कई ऐसे सवाल हैं जो इस पूरे कांड की थ्योरी पर सवालिया निशान लगा रहा है। इसे लेकर सवाल कर रहे हैं। सियासी गलियारे में इसकी अलग ही चर्चा हो रही है। शिकायत दर्ज कराने वाली किशोरी अपनी जिस बुआ के साथ नवाब सिंह यादव से मिलने पहुंची थी, मतलब था। आखिर लखनऊ से आने के बाद अपने घर न जाकर यह दोनों देर रात में नवाब सिंह यादव से मिलने क्यों पहुंचीं। किशोरी जब अपने साथ पुलिस को लेकर नवाब सिंह यादव के कमरे में पहुंची तो उसकी बुआ आराम से कुर्सी पर बैठकर बात कर रही थी। जो वीडियो वायरल हुई है उसमें बुआ बताने वाली महिला जिस अंदाज में बैठी दिखी, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसका पहले से परिचय है और वह वहां आराम से बैठी है। अब पूरा मामला पुलिस की जांच पर ही टिका है। अपने कॉलेज में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करना बेहद निंदनीय है। डिंपल यादव के बेहद करीबी रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने एक किशोरी से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी कॉलेज में नौकरी मांगने के लिए अपनी बुआ के साथ आई थी। रविवार की देर रात किशोरी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया।