नोएडा के सेक्टर 116 स्थित घर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक ईरान की रहने वाली एक युवती को आपसी विवाद में रिश्तेदार ने ही मार डाला। इसमें युवती की इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गई। ईरान का यह परिवार सेक्टर 116 के तीन फ्लैट में रहता है। कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अब पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही नोएडा जोन की एसीपी थर्ड शैव्या गोयल बताया है कि ईरान का रहने वाला एक परिवार सेक्टर 116 में रहता है। शुक्रवार देर रात को ईरानी युवती 22 वर्षीय जीनत की उसके दूर के रिश्तेदार इमरान हाशमी सिर्फ किसी बात पर विवाद हो गया था।
इसके बाद इमरान ने चाकू से जीनत पर ताबतोड़ हमला किया और उसे जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से घायल जीवन को कैलाश अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई। ईरान का रहने वाला यह पूरा परिवार नोएडा में कपड़े के कारोबार करता है। परिवार के चार लोग पुलिस के हिरासत में हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।