International Tiger Day: हैरान है वन महकमा…समूह में दिखे बाघ

बाघ के बारे में सूना जाता है कि अक्सर वो अपने सीमा तैयार करता है। इसमें किसी दूसरे बाघ के आने की अनुमति नहीं होती है। अब बाघ कई बार दूसरे बाघ के साथ भी दिखाई दिए हैं, यह बात कई डिवीजन में सामने आयी है। इससे वन महकमा हैरत में है। वह बाघ के इस व्यवहार को लेकर अध्ययन कराने की बात भी कह रहा है। बाघिन दो से तीन शावकों को जन्म देती है। यह शावक दो साल तक बाघिन के साथ ही रहते हैं। इसके बाद नर बाघ दूसरी जगह बदल लेते हैं। जहां वह अपनी सीमा तैयार करता है। बाघ अपनी सीमा को बताने के लिए पंजों से पेड़ों पर निशान भी बनाता है। कोई दूसरा बाघ आता है, तो आपसी संघर्ष होता है। बाघ केवल ब्रीडिंग सीजन में बाघिन के साथ रहता है। पर कुछ डिवीजन में बाघ एक साथ दिखाई दिए हैं। वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के वैज्ञानिक बिवास पांडव कहते हैं कि बाघों की संख्या अधिक होने से कोई संबंध नहीं है। जो बाघ दिखाई दे रहे हैं, वह दो ढाई साल के एडल्ट टाइगर हो सकते है जो बाघिन के साथ होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *