विनेश फोगाट पर बड़ा अपडेट, नहीं लौंटेंगी स्वदेश

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक खत्म होने के बाद भी अब तक स्वदेश लौटीं नहीं हैं।  विनेश ने महिला 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले ही उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक रहा जिसकी वजह से वो अयोग्य साबित हुईं। विनेश ने हालांकि संयुक्त रजत पदक देने की मांग पर खेल पंचाट में अपील दायर की थी जिस पर सुनवाई पूरी हो गई है।

विनेश की अपील पर हालांकि बार-बार फैसला टलताजा रहा है। अब जानकारी सामने आई है कि जब तक उनकी अपील पर फैसला नहीं आ जाता, तब तक यह महिला पहलवान स्वदेश लौटकर नहीं आएंगी।  फाइनल से पहले बाहर होने के बाद विनेश ने सोशल मीडिया पर संन्यास का एलान कर दिया था।भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अनुसार, विनेश की अपील पर मंगलवार यानी 13 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे फैसला आना था, लेकिन इसे टाल दिया गया। अब 16 अगस्त को फैसला आएगा। ख़बरों की मानें तो, तब तक भारत नहीं आएंगी, जब तक उनकी अपील पर फैसला नहीं आ जाता। आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने रविवार को स्पष्ट करते हुए कहा था कि वजन को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी एथलीट और उसके कोच की होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *