रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच बड़ी घमासान में दुख की खबर ये है कि एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। इस घमासान में मरने वाले छात्र की पहचान कर्नाटक के रहने वाले नवीन के तौर पर हुई है। मृतक छात्र नवीन के दोस्तों ने बताया है कि यह घटना तब हुई, जब वे ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे ताकि वह पश्चिमी सीमा पर पहुंच सकें,लेकिन अभी इस बात का अभी तक स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है कि किसकी ओर से किए गए हमले में नवीन ने जान गवाई है। भारतीय छात्रों की ओर से दूतावास से मदद की गुहार लगाई गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से भी छात्र की मौत की पुष्टि की गई है। अरिंदम ने ट्वीट कर कहा, ‘हम बेहद दुख के साथ इस बात की पुष्टि करते हैं कि एक भारतीय छात्र को खारकीव में आज सुबह गोलीबारी में अपनी जान गंवानी पड़ी है।
खारकीव और अन्य शहरों में अब भी कुछ भारतीय छात्र फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के लिए सरकार की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आज वायुसेना को भी ऑपरेशन गंगा में शामिल होने का आदेश दिया गया है।
यूक्रेन-रूस युद्ध में भारतीय छात्र नवीन की हुई मौत

