IND vs ENG: इंग्लैंड पांच विकेट पर 120 रन से ऊपर, आकाश दीप को 3 विकेट

आज शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। हैदराबाद में हुए पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम और राजकोट में जीत हासिल की।

दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत जारी है और इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 129 रन है। जो रूट 27 रन और बेन फोक्स छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहतर नहीं हुई। आकाश ने अपने दूसरी ही ओवर में जैक क्राउली को क्लीन बोल्ड किया था और वह गेंद नो बॉल निकली।
आकाश ने हार नहीं मानी और फिर उन्होंने बेन डकेट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। डकेट 11 रन बना सके। इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में ओली पोप को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। पोप खाता नहीं खोल सके। एक ओवर में दो विकेट गिरने के बाद इंग्लिश टीम उबर नहीं सकी। आकाश ने क्राउली से भी बदला लिया और उन्हें फिर से क्लीन बोल्ड किया। क्राउली 42 रन बना सके। आकाश के कहर बरपाने के बाद बारी स्पिनर्स की थी। अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को और रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 129 रन है। जो रूट 27 रन और बेन फोक्स छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *