शुक्रवार यानी 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई है और सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो सकेगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बता दें कि भारत को 144 के स्कोर पर नौवां झटका लगा है और हेजलवुड ने जसप्रीत बुमराह को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। वह आठ रन बना सके। फिलहाल मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं। हेजलवुड ने हर्षित राणा को स्लिप में लाबुशेन के हाथों कैच कराया। वह सात रन बना सके। फिलहाल नीतीश रेड्डी और कप्तान जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं। कमिंस ने स्मिथ के हाथों कैच कराया। पंत ने नीतीश रेड्डी के साथ 85 गेंद में 48 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं। भारत को 73 के स्कोर पर छठा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर चार रन बनाकर मिचेल मार्श का शिकार बने। भारत की बल्लेबाजी इस टेस्ट में फ्लॉप रही है।
भारत की पहली पारी 50 ओवर के अंदर 150 रन, नीतीश ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए
