भारत ने टी20 विश्व कप 2024 में इतिहास रचा है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बनाया है। यह टी20 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर सातवीं बार की जीत रही। दोनों के बीच कुल आठ मुकाबले हुए हैं और भारत ने सात मैचों में जीत मिली है। एक में पाकिस्तान को जीत मिली। यह टी20 विश्व कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैचों की विनिंग स्ट्रीक है।
टीम इंडिया ने इस मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका को पिछड़ा वहीँ पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ और श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप में छह-छह मैच जीते थे। अब भारतीय टीम सबसे आगे हो गई है।