नई दिल्ली : इस खबर से आपको डर जरूर लगेगा लेकिन आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि अब फिर से देश में कोरोना का ख़तरा अपने पैर पसारने लगा है। आज शुक्रवार को देश में लगातार दूसरे दिन भी 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। केरल के वायनाड जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने भी यहां परेशानी खड़ी कर दीं हैं।
इसके अलावा केरल पहले से कोरोना मामलों में आगे है और राज्य में मंकीपॉक्स का भी पहला केस निकला था। आज शुक्रवार सुबह अपडेट हुए आंकड़ों में 24 घंटे में नए केस बढ़ने के साथ ही मौतें भी बढ़ीं और 60 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 21,880 नए मामले सामने आए हैं, 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है।
इससे पहले गुरुवार को देश में 21,566 नए केस मिले थे और बुधवार को 20,557 नए मरीज मिले थे। शुक्रवार को गुरुवार की तुलना में 314 मरीज ज्यादा मिले हैं।
अब देश में नया बुखार अफ्रीकन स्वाइन फीवर भी निकल रहा है के उसके एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित जोन घोषित कर दिया जाता है। इस संक्रमण से इंसानों को खतरा नहीं है,बीमार सुअर के संपर्क में आने वाले पशुपालकों या कर्मचारियों से संक्रमण जानवरो तक आ रहा है।

