यह साल विदा लेने वाला है। जाते साल में कई दिलचस्प फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं। कुछ रिलीज हो चुकी हैं और सिनेमाघरों में लगी हैं। दर्शकों तक पहुंचने से पहले ठीक-ठाक माहौल बनाने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस की कसौटी पर कितना खरी उतर पाती हैं यह देखने वाली बात होती है। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई सारी फिल्में जारी हैं।
जूनियर बच्चन की फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी काफी हटकर बताई जा रही है। रिलीज से पहले इसका प्रचार भी ठीक-ठाक हुआ। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पूरी तरह डाउन हुई है। करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 25 लाख रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन इसने 55 लाख रुपये कमाए। तीसरे दिन कल रविवार को कमाई 53 लाख रुपये रही। इस तरह तीन दिनों में फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 1.33 करोड़ रुपये ही हो पाया है। 350 रुपये की लागत से बनी फिल्म ने कल 24वे दिन 1.90 करोड़ रुपये की कमाई की, फिल्म का कुल कलेक्शन 240.35 करोड़ रुपये है। विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट ने कल 10वें दिन 3.10 करोड़ रुपये की कमाई की, यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है।