कोबरा कांड में मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मंगलवार को पूछताछ की। ईडी ने उसे बीती 8 जुलाई को तलब किया था, विदेश में होने की वजह से उसने मोहलत मांग ली थी। 23 जुलाई को पेश होने को कहा गया था। इससे पहले ईडी के अधिकारी एल्विश के करीबी मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत तीन लोगों से पूछताछ कर चुके हैं।
फिरसे यू-ट्यूबर एल्विश यादव से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ
