हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित है। जिसके बाद ही आये दिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव और पॉज़िटिव नज़र आ रही हैं। अभिनेत्री का उपचार चल रहा है। हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है। हिना खान इस वक्त काफी तकलीफ से गुजर रही हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हिना अपनी सेहत का हाल फैंस को बताती रहती हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि उनकी सर्जरी हुई है। इस दौरान हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट ने अभिनेत्री को चिट्ठी लिखकर उनका हौसला अफजाई की है।
इस पर लिखा है, ‘प्यारी हिना खान, मुझे पता है कि ये सर्जरी आपके लिए काफी तकलीफदेह रही है, लेकिन मुझे खुशी है कि आप पूरी तरह स्वस्थ होने की दिशा में हो। आपकी रिकवरी हो रही है’।इसके अलावा लिखा है, ‘आप जल्द स्वस्थ हों। आपके लिए दुआएं हैं, उम्मीद है कि आप जल्द ही बेहतर महसूस करेंगी, आप जल्द ठीक हों’। हिना खान ने इस चिट्ठी के साथ लिखा है, ‘प्यार और प्यार, यह मुझे बेहतर महसूर कराता है। यह चिट्ठी मुझे हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट से मिली है’।