अमेरिका में ऐसी घटना हुई है जिसनें सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इंसान के भेष में भेड़िये भी पाए जाते हैं। जी हाँ मामला था कि यहां के एरिजोना में एक सुरक्षा गार्ड ने जो हरकत की उसे सुनकर सभी हैरान हैं उसने मुर्दाघर में रखे 79 वर्षीय महिला के शव के साथ यौन संबंध बनाए। खबर मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ की उसने शुरू में इस बात को नहीं माना लेकिन संगी साथियों ने बताया कि फीनिक्स में बैनर यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर मुर्दाघर के अंदर की ये घटना है खबरों की मानें तो 22 अक्तूबर को 79 साल की महिला का शव मुर्दाघर में आया था। 46 साल के रैंडल बर्ड का काम शवों को मुर्दाघर ले जाने और उन्हें फ्रीजर में रखने का था, उसने 79 वर्षीय मृतक महिला के शव के साथ ये घिनौनी हरकत की तभी उसके साथ काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने उसे देख लिया वो हड़बड़ा गया, उस वक्त उसके पैंट की चैन भी खुली हुई थी हालाँकि उसने इसका कारण बताया कि उसे चक्कर आ गया था लेकिन इस बात की सूचना कर्मचारियों ने अधिकारीयों को दी।
79 वर्षीय बुजुर्ग महिला के शव के साथ बनाए यौन संबंध, बाद में दी ये सफाई
पुलिस जब उसे ले गई तब जांच में महिला के डीएनए से इस बात की पुष्टि हुई कि उस युवक ने ये हरकत की है। महिला के शरीर पर चोट के निशाँ पाए गए। मंगलवार को आरोपी को हिरासत में लिया गया और पांच आरोपों में मामला दर्ज किया गया। अस्पताल ने पुष्टि की कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया है।