हाल ही में हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मौत के बाद हालत अभी स्थिर नहीं हुई थी कि बीते रात शुक्रवार को एक और भीषण हादसा हुआ तब भी घायलों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया। हाथरस-आगरा रोड पर नगला भुस से कपूरा चौराहे के बीच हुई दुर्घटना के बाद घायलों को बागला जिला अस्पताल लाया गया। स्वास्थ्य सेवाओं के हालात ये थे कि रेफर करते समय खुद स्टाफ घायलों के लिए ऑक्सीजन तलाशता रहा.. और चिकित्सक एक दूसरे का मुंह ताकते रहे।
बतादें कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर गौर करें तो हालात बेहद ख़राब है और कुछ समय पहले सिकंदराराऊ सत्संग के दौरान भगदड़ में सौ से अधिक लोगों की मौत पर भी स्वास्थ्य सेवाओं के कमजोर होने का सवाल उठाया भी था। उस वक्त भी घायलों को इलाज नहीं मिला था। डॉक्टर नहीं थे। एंबुलेंस नहीं थीं। ट्रामा सेंटर पर भी संसाधन नहीं थे। शुक्रवार देर शाम हाथरस से आगरा के मध्य दो वाहनों की भिड़ंत में 17 लोगों की मौत हुई और 16 लोग घायल हुए। इन सभी को बागला जिला अस्पताल लाया गया।