हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, खुद की पोती ने बनाया प्लान

हरिद्वार : आखिरकार ज्वालापुर में हुई तीर्थ पुरोहित बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का ज्वालापुर एसओजी ने पूरा खुलासा कर दिया है। इस मामलें में बुजुर्ग महिला की खुद की पोती और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बुजुर्ग महिला को घर में अकेला पाकर युवक ने लोहे की भरी चीज से वार करके महिला की हत्या की थी। इस भयावह घटना के बाद आस पास के इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीँ एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सीओ ज्वालापुर शांतनु पारासर के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस और एसओजी ने सिर्फ 48 घंटों में मामला खोलकर रख दिया। और आरोपी पोती और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आज गुरूवार को ज्वालापुर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया है कि मंगलवार को ज्वालापुर मके मोहल्ला चाकलां निवासी 63 वर्षीय अर्चना पत्नी स्वर्गीय उमाकांत की अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी।
मृतक महिला के बेटे पेशे से तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा गंगा सप्तमी के मौके पर गंगा स्नान जहां उन साथ पत्नी और परिजन भी गए थे। जिसके बाद घर में माँ मृतका अकेली थी। दोपहर के समय चीखने की आवाज़े आई तभी पड़ोसी मौके पर पहुंचे देखा कि महिला लहूलुहान हुई पडी है। तत्काल पड़ोसियों ने ववार्दात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक टीम गठित कर मामले की जांच में जुट गई। इसी दौरान एक आते जाते युवक को देखकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो युवक ने खुद हत्या की बात कुबूल ली। और सख्ती से पूछताछ हुई तो युवक वजह और इसमें शामिल अन्य का नाम भी बता डाला।
पूरा मामला –
आरोपी युवक उदित बीबीए का छात्र है उदित झा ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती अनुराग के साथ उदित झा का कनखल निवासी एक अन्य महिला के साथ अफेयर था। भूमिका आयेशा और उदित झा अनुराग आपस में दोस्त हैं ,
आयेशा और उदित झा के प्राइवेट फोटोज वीडियो मृतका की पोती भूमिका के पास थी। भूमिका अपने बॉय फ्रेंड को खूब पैसे भी दिया करती थी। अनुराग की सेलेरी मात्र 10 से 15 हज़ार रूपए थी। घर में चोरी की घटनाओ को देखते हुए दबी मृतका ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए। और वो जान गई थी की पोती भूमिका ही पैसे चुराती है इसलिए दादी को रस्ते से हटाने के उदेश्य से अपने सभी साथियो के साथ ये प्लान बनाया। और उदित को ही धमकी दी की दाई को रस्ते से हटा दे नहीं तो तेरे वीडियो फोटो वायरल कर दिए जाएंगे। इसी लिए जिस दिन बुधवार सभी गंगा दशहरा पर गंगा सनान करने गए थे तो पोती ने उदित को बुलाया और दादी ने दरवाज़ा खोला उदित ने पोते का दोस्त बताकर अंदर आया और पानी माँगा बुजुर्ग महिला पानी लेने गई तभी पीछे से उसपर वार कर दिया। उसकी मौत हो गई। मृतका की पोती उदित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *