हल्द्वानी : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते दिन गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया जिसके बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश दे डाले थे। इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई। हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर जिलाधिकारी वंदना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया पत्रकार वार्ता में जानकारी दी है कि कल तीन तरीके से हमला हुआ था।
पहले पत्थरबाजी की गई। फिर पेट्रोल पंप जलाया और फिर थाना फूंका गया। हमारी कल भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी थी। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम की टीम जहां थाना फूंका गया वहां सफाई करने गई है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी की गई है। आपको बतादें कि बवाल इतना बढ़ा है कि अब पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। जिले में जहां मिली जुली आबादी वाले थाना क्षेत्रों में संवेदनशील जगहों पर गश्त बढ़ गई है और दो कंपनी, दो प्लाटून पीएसी को हल्द्वानी भेजा गया है।ध्वस्तीकरण वाले नोटिस पर रोक पर सुनवाई 14 को मलिक का बगीचा और अच्छन का बगीचा क्षेत्र में अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण वाले नोटिस पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 14 फरवरी को की जाएगी , न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने मामले की सुनवाई की है। पुलिस ने वाटर कैनन गन से उपद्रवियों पर पानी की बौछार कर उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस टीम ने 350 राउंड से अधिक बार फायरिंग की। जिसके बाद लोग मौके से इधर उधर होने लगे।