वाराणसी : आज शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर से संबंधित एएसआई की सीलबंद सर्वे रिपोर्ट के सार्वजनिक करने के मामले में अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है। वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत कल 6 जनवरी शनिवार को आदेश दे सकती है। इस मामले में आदेश के लिए शुक्रवार की तिथि तय की गई थी लेकिन आज भी सुनवाई टल गई। एएसआई ने जिला जज की अदालत में आवेदन देकर कहा कि 4 सप्ताह तक सर्वें रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाए।