पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हथियारबंद लोगों ने आज सोमवार को बसों को निशानाबनाकर उनपर गोलीबारी की है। जिसमें करीब 23 यात्रियों को गोलियों से भून दिया। मीडिया में आयीं ख़बरों की मानें तो, हथियारों से लैस लोगों ने यात्रियों को बसों से उतारकर उनकी पहचान पूछी। फिर कम से कम 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में हुई। सहायक आयुक्त मूसाखेल नजीब काकर के हवाले से कहा गया है किपहले हथियारबंद लोगों ने मूसाखेल के राराशाम जिले में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया। वहां से गुजरने वाली बसों को रोक कर यात्रियों को नीचे उतार दिया। उनकी पहचान पूछने के बाद यात्रियों को गोली मार दी गई। सभी मृतक पंजाब प्रांत के बताए जा रहे हैं। 10 वाहनों में आग भी लगा दी। वहीँ बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा कि आतंकी और उनके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा। बलूचिस्तान सरकार दोषियों को सजा देकर ही रहेगी। संघीय सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी आतंकवादियों की क्रूरता की कड़ी निंदा की।
Related Posts
आंतकी संगठन आईएसआईएस खुरासान भारत में हमले की कर रहा तैयारी,ख़ुफ़िया ऐंजेंसी
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद आईएसआईएस अब भारत में हमला करने तैयारी में हैं। यह…
यूक्रेन में दहशत का मंजर,बड़े आक्रमण की पोजीशन में आए टैंक
चुनावी खुशियों के बीच यूक्रेन और रूस में तबाही का मंज़र लोगों के जहन से शायद दूर है,लेकिन अगर बात…
चीन विमान हादसे में क्या आया सामने ?, हैरान सभी अधिकारी
गौरतलब है कि अभी हाल ही में चीन में एक विमान हादसा हुआ था जिसमें आज चीन ने बताया है…