रुद्रप्रयाग : आज कल प्रदेश में कई जगहों पर गुलदार का आतंक फैला हुआ है .अब रुद्रप्रयाग के खलिया गांव में एक गुलदार ने पांच वर्षीय बच्चे पर अचानक हमला बोल दिया . बच्चे के सिर, पैर और हाथ पर इतने गहरे जख्म दिए कि बच्चे को गंभीर चोटे आई हैं । अस्पताल में बच्चे का उपचार जारी है . डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत में सुधार है खतरे से बच्चा बाहर है ।
71 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र वाले उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पिछले कुछ समय में गुलदार की दहशत लगातार बनी हुई है । गुलदार घात लगाकर महिलाओं, बच्चों या पालतू पशुओं को अपना शिकार बनाता जा रहा है। अब तो स्थिति यह है कि गुलदार घर में घुस कर बच्चों को उठा रहा है। इसके कारण ग्रामीण इलाके में बच्चे कई-कई दिन स्कूल नहीं जा पाते। प्रदेश में गुलदार की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, ऐसे में भोजन-पानी की तलाश इन्हें जंगल से बाहर रिहायशी इलाकों तक ला रही है। प्रदेश में अभी गुलदारों की संख्या करीब 3115 है, लेकिन जानकारों की मानें तो यह संख्या इससे कहीं अधिक है।