इस लग्जरी कार की रेस मे में ही ये छह दोस्त अपनी जिंदगी गवा बैठे। दरअसल, हादसे की असल वजह केवल रफ्तार को ही बताया जा रहा है। लेकिन रफ्तार इतनी कैसे हुई ये वहां कुछ दूरी पर अस्पताल के आसपास मौजूद रहे लोग बया करते दिखे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोस्तों से भरी यह कार आगे चल रही एक लग्जरी कार का पीछा कर रही थी। या यूं कहें कि उसके साथ रेस कर रही थी। सुनसान राह पर बेतहाशा रफ्तार के खेल में लग्जरी कार तो आगे निकल गई। लेकिन, जैसे ही इस कार की बारी आई तो दूसरी ओर से ट्रक आ गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक से टकराने के बाद पूरी क्षतिग्रस्त हुई और 60 मीटर आगे एक पेड़ से जा टकराई। मौके पर सभी जगह कार का मलबा और शवों के हिस्से बिखरे हुए थे।