चंडीगढ़ : पंजाब का वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ अभी मरा नहीं हैं बल्कि वो अभी भी जिंदा है। बीते दिन बुधवार को उसकी मौत की खबरें मीडिया में आई थी लेकिन कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने इसे ग़लत बताया है। उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि गोलीबारी की घटना में हमला करने वाले दो व्यक्तियों में से एक कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था। बता दें कि बुधवार को गोल्डी बराड़ की मौत की खबर सामने आने के बाद गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली थी।
गोल्डी बराड़ अभी भी ज़िंदा, मीडिया में चल रही खबरें गलत
मंगलवार शाम को लड़ाई के बाद फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में दो युवकों पर अचानक हमला हुआ था जिसके बाद इस गोलीबारी की खबरें भारत में तेज़ी से फैली। जिसमें दावा किया गया कि मृतक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था।