देहरादून : अगर आप हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध अशासकीय कॉलेज से पीएचडी करना चाहते हैं तो यह खुशखबरी है। विवि की तरफ से इन कॉलेज से इतिहास और बॉटनी विषय के पीएचडी प्रोग्राम को हटा दिया गया है। अन्य विषयों की सीटों को भी विवि की ओर से कम किया गया है। साल 2019 के आंकड़ों से नजर डाले तो विवि की तरफ से अशासकीय कॉलेज से लगातार पीएचडी प्रोग्राम की सीटें घटाई जा रही हैं। लेकिन शैक्षणिक सत्र 2023-24 में तो विवि की ओर से इतिहास और बॉटनी विषय के पीएचडी प्रोग्राम ही हटा दिया हैं। ऐसे में इन कॉलेज से पीएचडी प्रोग्राम करने वाले अभ्यर्थियों को श्रीनगर या फिर निजी विवि की दौड़ लगानी होगी। इन कॉलेज में कुल 68 सीटें थीं, जो इस साल दो विषय हटाने के बाद 62 रह गई हैं। इसके लिए विवि की ओर से श्रीनगर, बादशाहीथौल टिहरी, देहरादून और नई टिहरी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पीएचडी करने वालों के लिए खुशखबरी, विवि ने लिया फैसला
![](https://missionexpress.in/wp-content/uploads/2024/03/PhD-Research-Paper-Rules-UGC.webp)