कुशीनगर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां चलती हाइवे पर कार में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। उस कार को पुलिस ने आरोपी जहांगीर के घर से बीते दिन मंगलवार को बरामद किया है। दुष्कर्मी फरार हैं। अज्ञात चौथे आरोपी की पहचान पुलिस ने कर ली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम पहुँच रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
वो कार से आया और तीन युवकों के साथ लेकर पहुंचा।चारों युवक किशोरी को कार में जबरन बैठाकर हाटा नगर के हाईवे पर ले आए। शराब और सिगरेट पीने के बाद मोबाइल में अश्लील वीडियो देखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
11 सितंबर को जबरन किशोरी को घरवालों को गांव में ले जाकर देदिया, लेकिन किशोरी के घरवाले कार्रवाई करने के लिए अड़े रहे। निलंबित इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह का जहांगीर चहेता था। इसलिए कार्रवाई के बजाय 14 दिन तक वो टालता रहा।

