देहरादून : आपको बतादें कि अगर आप सोच रहे है की कोरोना का खतरा टल गया है तो आप फिरसे सतर्क हो जाए क्यूंकि प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 27 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। 31 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में 150 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 1091 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक निकली है। इसके अलावा पांच जिलों में 27 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। नैनीताल जिले में 14, देहरादून में आठ, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार जिले में दो-दो, अल्मोड़ा जिले में एक संक्रमित मिला है। एम्स ऋषिकेश में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। 31 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
प्रदेश में 27 नए कोरोना संक्रमित,1 की गई जान

