मेरठ कोतवाली क्षेत्र के नौगजा शाहघासा में बीते रविवार शाम सब्जी विक्रेता अब्दुल्ला (21) की घर से बुलाकर उसके ही ख़ास दोस्त समद उर्फ बल्लू और उसके साथियों ने दर्दनाक ह्त्या कर दी। दोस्तों ने अब्दुल्ला को धोखे से बुलाया और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। उसका अंगूठा तक काट लिया।
परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर देर रात जिला अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने उन्हें समझाकर शांत किया। वहीं अपने बेटे की लाश को गोद में लेकर मां फूट-फूटकर रोती रही। जिला अस्पताल में बेटे अब्दुल्ला के शव से लिपटकर मां शाहीन के आंसूओं पानी की तरह लगातार बहते रहे। माँ पूरी तरह से टूट चुकी है। रोते हुए कह रही थी कि मेरे बच्चे को घर से बुलाकर मार डाला, मेरे अबदुल्ला…मैं अब किसके लिए काम पर जाऊंगी। एक घंटे पहले मेरा बच्चा ठीक था। मैं इसके पिता के बगैर अपने बच्चे को देखकर किसी तरह जी रही थी।