कनखल के रहने वाले होटल कारोबारी से फिल्म बनाने का झांसा देकर 90 लाखों रुपए की ठगी कर दी गई।
ठगी करने के आरोप में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बाप बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक होटल का व्यवसाय करने वाले संजीव जैन पुत्र महेश जैन निवासी सीएचडी नगर, करनाल हरियाणा हाल निवासी राजा गार्डन कनखल का ऋषि बत्रा निवासी पंजाबी बाग दिल्ली से पुराने समय से परिचय था।
ऋषि बत्रा का बेटा शकुन बत्रा फिल्म सिटी मुंबई में फिल्म बनाने का काम करता है। उसने अपनी जोसुका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म बनाई हुई है।
संजीव जैन ने एसएसपी को शिकायत कर बताया गया कि वर्ष 2013 में ऋषि बत्रा ने बताया था वह फिल्म बनाने वाला है।
इसके लिए उससे ऋषि बत्रा ने फ़िल्म में पैसे लगाने की बात कही। वादा किया कि रकम को तीन गुना कर वापस कर देगा।
उसने संजीव की अपने बेटे शकुन बत्रा से भी मुलाकात करा दी। इसके बाद संजीव जैन ने उन्हें 22 लाख रुपये नगद और 68 लाख रुपये चैक द्वारा दर्शना बत्रा के खाते में दिए।
कई साल बीतने के बाद भी आरोपी ने रकम नहीं लौटाई व रुपये मांगने पर धमकी दी।
होटल कारोबारी ने पुलिस को बताया कि रकम को वापसी मांगने पर उसके बेटे पर भी हमला कराया गया। एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया।
इसकी पुष्टि ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने करते हुए बताया कि ज्वालापुर पुलिस ने ऋषि, शकुन और दर्शना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिल्म बनाने के नाम पर कारोबारी से 90 लाख ठगे

