कानपुर : कानपुर जेल गेट पर बीते दिन रविवार को फूड आउटलेट का शुभारंभ हुआ है। कोई भी शख्स कैश काउंटर पर 70 रुपये का भुगतान करके जेल की रोटी खा सकता है। जेल प्रशासन की तरफ से यह आउटलेट प्रदेश का पहला फूड आउटलेट होगा। यहां आम लोगों के लिए थाली की व्यवस्था और सरकारी विभाग और निजी संस्थानों के लिए पैक्ड फूड (लंच) भी इसी रेट पर मिलेगा। जो ये 70 रुपये की थाली मिलेगी उसमें 4 रोटी, दाल, सब्जी-चावल, अचार और हरी मिर्च परोसी जाएगी। एक कमेटी खाने की गुणवत्ता परखेगी, इस कमेटी में एक डॉक्टर, जेलर और एक डिप्टी जेलर होंगे।
आउटलेट सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खोला जाएगा। लंच टाइम दोपहर एक से चार बजे तक रहेगा। रविवार को आउटलेट के उद्धाटन में सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडेय ने फीता काटकर किया।
यह फ़ूड शामिल-
- पराठा: 20 रुपये प्रति पीस
- आलू का पराठा: 25 रुपये प्रति पीस
- मिक्स वेज पराठा: 40 रुपये प्रति पीस
- खाने की पूरी पैक्ड थाली: 70 रुपये
- समोसा (पत्ते के दोने में): 10 रुपये पीस
- चाय: 10 रुपये प्रति
- कॉफी: 20 रुपये प्रति
-
- गुलाब जामुन: 15 रुपये प्रति पीस
- ब्रेड पकौड़ा: 10 रुपये प्रति पीस
- पड़ी-सब्जी: 30 रुपये में 4 पूड़ी सब्जी
- राजमा-चावल: 50 रुपये
- कढ़ी-चावल: 50 रुपये
- छोला-चावल: 50 रुपये
- वेज-मैगी: 50 रुपये