अमृतसर में मंगलवार देर रात श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रोन मूवमेंट देखने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिस कारण अमृतसर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट करीब तीन घंटे लेट हो गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित सीआईएसएफ, पंजाब पुलिस के अधिकारी तुरंत चौकस हो गए और ड्रोन कहां से और किसने उड़ाया है, इसका पता लगाने में जुट गए। जब तक ड्रोन की मूवमेंट बंद नहीं हुई तब तक फ्लाइट को भी रोक रखा गया,ड्रोन फ्लाइट से टकरा जाए तो इससे हादसा हो सकता है।
देर रात ड्रोन की मूवमेंट दिखने से मचा हड़ंकप, पांच फ्लाइट हुईं लेट
![](https://missionexpress.in/wp-content/uploads/2024/08/106873346.gif)