हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा में मगरदा रोड पर स्थित बैरागढ़ रेहटा में पटाखा फैक्टरी में आज मंगलवार सुबह आग लग गई। जिसके बाद एक विस्फोट भी हुआ। विस्फोट इतना तेज़ था कि आसपास की इमारतें भी हिल गयीं। आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में आ गए। 11 लोगों की मौत हो गई है। इसमें नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि सीएमएचओ ने की है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 90 से अधिक घायल हैं। 17 गंभीर घायलों को इलाज के लिए इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम भेजा गया है। हरदा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा ब्लास्ट को लेकर आपात बैठक हुई है साथ ही मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा रवाना होने के निर्देश दिए गए हैं। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान है। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार की जिम्मेदारी सरकार उठाने की बात कह रही है।