जम्मू संभाग के जिला राजोरी के धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ आज गुरुवार सुबह एक बार फिर से शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक़, मुठभेड़स्थल पर अभी भी दो शव मिले हैं। इनमें से एक शव सुरक्षाकर्मी और आतंकी के होने का अंदेशा लगाया जताया जा रहा है।
फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। मौके पर दो आतंकी घिरे हुए हैं। इससे पहले बीते दिन बुधवार को मुठभेड़ में दो अधिकारियों और दो जवानों समेत चार सैन्यकर्मी बलिदान हो गए और दो जवान घायल हुए हैं। नागरिकों को बचाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक आतंकियों ने हमला बोल दिया जिसमें महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा में जवानों ने अपना बलिदान दे दिया।