उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में समूह-ग के 5000 रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव विभागों को वापस कर दिए हैं। आयोग ने इनमें कुछ बदलाव के लिए कहा है। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विभिन्न विभागों से करीब 5000 पदों पर भर्तियों के प्रस्ताव आए हैं।
इन पदों को लौटाया –
मेट, सिंचाई विभाग 268
स्पेशल टाइगर गार्ड 81
हवलदार प्रशिक्षक 24
पुलिस कांस्टेबल 2000
वन आरक्षी 600
वन दरोगा 84
नलकूप चालक 201
सींचपाल 226