देश में कोरोना संक्रमण ने खतरनाक रूप लेना शुरू कर दिया है। जिसके चलते देशभर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फिर से घटक होता जा रहा है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या का असर स्कूलों पर आ ही गया अभी कुछ ही समय खोले गए विद्यालयों को अब कई राज्यों में बंद कर दिया गया है। अब इस सूची में मंबई और गोवा भी शामिल हो गए हैं।
सूत्रों की मानें तो,मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने पहली से नवीं तक की कक्षाओं के लिए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। वहीं, कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल अभी खुले हैं। देशभर में हर दिन संख्या में हो रहा इजाफा और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं। इस कारण ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूरे राज्य में जल्द ही स्कूलों को बंद करने की भी घोषणा होने की सम्भावना है।
गोवा में 26 तक स्कूल बंद –वायरस की बढ़ोतरी को देखते हुए गोवा में राज्य सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों को 26 जनवरी 2022 तक के लिए बंद करने का फैसला किया है। राज्य के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है की सरकार ने राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का भी फैसला लिया है.

