संसद के दोनों सदनों में आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जाएगी। लोकसभा में चर्चा की शुरूआत अनुराग ठाकुर और राज्यसभा में चर्चा की शुरूआत सुधांशु त्रिवेदी करेंगें। लोकसभा में अनुराग ठाकुर प्रस्ताव रखेंगे और बांसुरी स्वराज उसका समर्थन करने वाली है ,राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई है। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। दरअसल, जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, राहुल गांधी ने नीट मामले पर चर्चा की मांग की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इन मुद्दों को उठा सकते हैं।
लोकसभा में हंगामा, राहुल ने की पहले इस मुद्दे पर चर्चा की मांग
विपक्ष इस मांग पर अड़ा रहा कि सदन में पहले नीट पर चर्चा होनी चाहिए। मामला शांत न होता देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।