झांसी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में बीते शुक्रवार रात को शॉर्ट सर्किट से ऑक्सीजन कंसट्रेटर में लगी आग में झुलसकर 10 नवजात की मौत हुई है। इस मामले में स्थिति का जायजा लेने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज शनिवार सुबह पांच बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने त्रिस्तरीय जांच के आदेश जारी हुए है। डिप्टी सीएम ने कहा तीनों जांच का मुख्य बिंदु आग लगने की वजह और जिम्मेदार को चिह्नित करके सख्त कार्रवाई करना है। डीएनए टेस्ट कराने के बाद मृत शिशुओं के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने सबसे पहले ऑपरेशन थियेटर में आग से झुलसकर मरे 10 नवजात के शवों को देखा। उन्होंने नवजातों को बचाने का प्रयास करने वाले कर्मियों से पूछताछ की है। एसएनसीयू में आग लगने के बाद यहां से वार्ड नंबर-5 के नीकू में शिफ्ट किए गए 16 बच्चों का हाल देखा। दूसरी जांच पुलिस और फायर बिग्रेड करेंगी और तीसरी मजिस्ट्रेट जांच होगी। तीनों जांच का मुख्य बिंदु एसएनसीयू में आग लगने की वजह का पता लगाना है। जिम्मेदारी तय करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। खामी का निदान कराया जाएगा।