सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बादल ने पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत चीमा ने कहा कि अब पार्टी में नए अध्यक्ष का चुनाव 14 दिसंबर को होगा।
शिरोमणि अकाली दल के वर्किंग कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है। इस वर्किंग कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों के समक्ष पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की तरफ से इस्तीफे को मंजूर किए जाने पर फैसला लिया जाएगा और पार्टी प्रधान की पद पर चुनाव कराए जाने को लेकर चर्चा होगी। पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले अकाली दल को एक बड़ा झटका लगा है। अकाली दल की सरकार के दौरान विभिन्न धार्मिक गलतियां की गई हैं। इसके लिए अकाली दल का नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार है। सरकार में सुखबीर बादल डिप्टी सीएम थे। 30 अगस्त को जत्थेदार रघबीर सिंह द्वारा तनखाहिया घोषित किए गए थे। सिंह साहिबानों के आदेशों के अनुसार वह पार्टी की गतिविधियों में भी भाग नहीं ले रहे हैं। सिख पंथ व पंजाब को इस समय गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह आदेशों के अनुसार पंजाब के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं की कोई भी सहायता करने में असमर्थ हैं।