देहरादून में बेघर हुए लोग,सिस्टम का सख्त एक्शन-रोकर बोलीं महिलाएं, जीवन भर की कमाई मिट्टी में मिला दी

देहरादून :इस भीषण गर्मी में सिस्टम के एक्शन की मार भी लोगों को झेलनी पड़ रही है। अतिक्रमण की कार्रवाई के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकाल दिए गए हैं। अब सवाल आता है कि इस गर्मी में वो जाएं तो जाएं कहां ?

दरअसल ,देहरादून में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से अफरातफरी मची हुई है। पुलिस बल के बीच चिन्हित अतिक्रमण स्थल पर बुलडोजर चला दिया गया और वहां उस दौरान रोते बिलखते पीडि़तों ने कहा कि जीवनभर की पूंजी खत्म हो गई।  महिलाएं रो रोकर बेहोश हो गई। इनके पुर्नवास की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं है।

आज सुबह मंगलवार को दीप नगर में मकान तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम का लोगों ने विरोध किया। इससे पहले सोमवार को रिस्पना नदी किनारे मलिन बस्तियों के अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चला दिया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल लेकर पहुंची नगर निगम की टीम ने 35 अतिक्रमण ध्वस्त किए। सुबह नौ बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम चार बजे तक चली। विरोध की आशंका पर कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सीओ डालनवाला और सीओ रायपुर के साथ 70 पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान थे। 40 लोगों की टीम अभियान में लगी थी। इनमें 30 मजदूर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *