सूरजमल विवि के छात्रों से भरी बस पर पथराव व फायरिंग, जानें पूरा मामला

उधमसिंह  नगर :किच्छा के सूरजमल विवि में छात्रों के दो गुटों में उपजे विवाद के बाद एक गुट ने पंतनगर क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को ले जा रही बस पर पथराव हुआ और फायरिंग भी की गई।  चालाक ने बस को दौड़ाकर पंतनगर में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पर पहुंचाया। चर्चा है कि हमलावर छात्रों ने बस पर फायरिंग भी की। पंतनगर पुलिस ने सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित घर तक ले जाकर सुरक्षित किया।  आपको बतादें कि विवि के बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर और बीसीए द्वितीय सेमेस्टर के दो छात्रों के बीच किसी बात पर मारपीट हुई थी जिसके बाद विवि की अनुशासन समिति की जानकारी में आने पर जांच की गई तो दो दिन पहले बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को विवि से सात दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। बीते दिन सोमवार शाम पंतनगर, हल्दी, नगला और शांतिपुरी आदि क्षेत्रों में जाने वाले छात्र-छात्राओं की बस पर ग्राम गोकुलनगर के पास बाइक सवार कुछ छात्रों ने बस को रोकने का प्रयास किया और बस पर फायरिंग और पथराव कर दिया। घटना के समय बस में 30 से अधिक विद्यार्थी थे। पथराव और फायरिंग से उनमें डर बन गया है और बताया जा रहा है कि चालक ने बस को तेज रफ्तार से भगा दिया और नगला गेट पर पहुंचकर पंतनगर पुलिस को सूचना दी। पंतनगर पुलिस ने सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित उनके घरों तक सुरक्षित पंहुचा दिया गया। आज मंगलवार को मामले की जांच के बाद घटना की तहरीर पुलिस को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *