यह फीचर इस तरह का काम करता है कि यदि सामने कोई वाहन या व्यक्ति या अन्य कोई गतिरोध होता है तो गाड़ी खुद ब खुद ब्रेक लगा देती है। इतना ही नहीं इस कार में उन्नत किस्म के सुरक्षा फीचर हैं। इनमें एलेक्ट्रोनिक ब्रेक असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक इस्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि शामिल हैं। टक्कर से एक युवक और एक युवती की गर्दन तक कट गई है। ऐसे में अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि ये दोनों कार की सनरूफ से बाहर निकले हों। कार की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक रही होगी।
देहरादून एक्सीडेंट का सच आया सामने, एडास ऑन होता तो शायद बच जाती जान

देहरादून ओएनजीसी चौक हादसे में छह दोस्तों की जान गई है। हादसे के कई कारण सामने निकले हैं। हादसे का शिकार हुई कार उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षा फीचर्स से लैस है। यह कार टॉप मॉडल बताई जा रही है। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम यानी एडास भी था। यह एडास भी लेवल टू यानी पिछले मॉडल से बेहतर और एडवांस है।