IPS दपंती की चार साल की बेटी की मौत, आज सुबह हुई अचानक मौत 

चंडीगढ़ : पंजाब की आईपीएस दंपती की चार साल की बेटी की आज सुबह मंगलवार को मौत हो गई है। फतेहगढ़ साहिब की एसएसपी रवजोत ग्रेवाल और जगराओं के एसएसपी नवनीत बैंस की चार वर्षीय बेटी नायरा का आज सुबह निधन हो गया। ख़बरों की मानें तो, बच्ची के गले में खाना फंसने के कारण उसकी मौत हुई है। खाना खाते समय बच्ची के गले में खाना फंस गया था। जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और बच्ची को तुरंत मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची का अंतिम संस्कार मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 के श्मशान घाट में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *