चंडीगढ़ :शंभू बॉर्डर पर हरियाणा की ओर से आंसू गैस के गोले बरसाए जा रहे है इसी बीच किसानों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं बल्कि और बुलंद है। बॉर्डर पर बीते दिन बुधवार को नौजवानों की ओर से एक तरफ पतंगों के माध्यम से पुलिस के ड्रोन गिराने की कोशिश की गई, वहीं गोलों के धुएं से किसानों को बचाने के लिए मोहाली समेत पंजाब के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे नौजवानों की तरफ से चश्मे, मास्क, ग्लव्स आदि बांटे गए थे।
13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में पहले भी बसंत पंचमी के अवसर पर नौजवानों ने पतंग उड़ाकर त्योहार मनाया था। किसानों ने गोलों के धुएं से बचने के लिए बॉर्डर के नजदीक बड़ी गिनती में गीली बोरियां का प्रबंध कर रखा था। किसानों ने हरियाणा पुलिस की तरफ से एक्सपायरी आंसू गैस के गोले उन पर दागने के आरोप लगाए। एक्सपायरी गोले ज्यादा परेशानि देने वाले होते हैं। जिनसे आंखों में तेज जलन के साथ-साथ चपेट में आने वालों को सांस लेने में काफी दिक्कत बढ़ सकती है।
किसान नेताओं ने करीब 25 नौजवानों की विशेष टीम बनाई है, जो हर गतिविधि पर नजर रखेगी, कि कहीं कोई गलत तत्व आंदोलन में घुस न सके।