नई दिल्ली : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी की सुरक्षा चूक की शिकायत की गई थी जिसके लिए अमित शाह को पत्र भी लिखा गया था जिसपर अब केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल का जवाब आया है। सीआरपीएफ ने कहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं, उन्हें खुद राहुल गांधी की तरफ से उलंघन किया जा रहा है। राहुल को इन सुरक्षा उल्लंघनों की जानकारी समय-समय पर दी जाती रही हैं।
सीआरपीएफ जबाबी में कहा है कि राहुल गांधी 2020 से लेकर अब तक 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है, उन्हें हर बार इस बारे में जानकारी दी गई। भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी उनके साथ चल रहे लोगों ने सुरक्षा नियमों को तोड़ा है और सीआरपीएफ इस मुद्दे पर अलग से देखेगी। राहुल की यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर दिल्ली पुलिस की तरफ से जरूरी बल मुहैया कराया गया था।
राहुल की सुरक्षा पर CRPF का जवाब- नियमों का खुद उल्लंघन कर रहे राहुल

