आज दूसरे दिन भी रामलीला भवन कनखल में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शिविर जारी रहा। लोगों ने आज भी शिविर में टीकाकरण करवाया। शिविर में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन से वैक्सीनेशन किया गया।
आज दूसरे दिन 50 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण शिविर के दूसरे दिन आज भी कनखल क्षेत्र के लोगों को शिविर का लाभ मिला। पहले दिन की सफलता के बाद आज दूसरे दिन भी लोग चौक बाजार स्थित रामलीला भवन में टीकाकरण हेतु आए।
श्री राम लीला कमेटी के शैलेंद्र त्रिपाठी ने आज के टीकाकरण के बाद बताया की कल भी टीकाकरण जारी रहेगा। जैसा कि पूरे भारतवर्ष में कोरोना के लिए टीकाकरण चल रहा है कनखल क्षेत्र के पूर्ण टीकाकरण हेतु हम प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की जब तक कनखल में 45 वर्ष से अधिक आयु का एक भी व्यक्ति बिना टीकाकरण से रहित हैं तब तक हम प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते रहेंगे। आज शिविर में सचिन गौतम, देवादी शर्मा, रजनीश भारद्वाज, मनोज कुमार खन्ना, पुनीत त्रिपाठी, अभय शर्मा, गंगा शरण भारद्वाज, रवि कुमार प्रजापति, रजत त्रिपाठी, हिमांशु राजपूत आदि ने सहयोग किया।

