गौरतलब है कि दिल्ली में हुए बड़े हत्याकांड श्रद्धा मर्डर ने सभी के दिल दहला दिए थे, अभी इस मामलें में ताजा खबर है कि दिल्ली साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ हत्या, सबूत गायब करने के आरोप तय कर दिए हैं। आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया था और शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। टुकड़ों को उसने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंका था। साथ ही उसने ग्राइंडर से हड्डियों को पीसा था, और ठिकाने लगा दिया था।
श्रद्धा मर्डर केस : आफताब के खिलाफ तय हुए आरोप

